You are currently viewing Radhe Shyam Trailer Review (राधे श्याम ट्रेलर समीक्षा )

Radhe Shyam Trailer Review (राधे श्याम ट्रेलर समीक्षा )

Radhe Shyam Movie – A romantic drama set in Europe during the 1970s.

बाहुबली प्रभास स्टारर फ़िल्म राधे श्याम का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है | जैसा कि सभी जानते हैं कि फ़िल्म 350 करोड़ की लागत से बनी है, तो क्या फ़िल्म का ट्रेलर भी इतनी बड़ी लागत लगाने का कारण दिखा पाया? ट्रेलर हमें दिखाता है कि फ़िल्म आज से पहले के समय (1970) की है, और एक विशुद्ध लव स्टोरी है | क्या इस फ़िल्म के पास कुछ नया है हमें परोसने के लिए? फ़िल्म के ट्रेलर में हमे एक जहाज डूबती हुई दिखती है, तो क्या भारतीय टाइटेनिक बनाने का प्रयास किया गया है?
प्रभास एक काबिल भूत/भविष्य/वर्तमान देखने वाले इंसान बने हैं, बस यह एक इकलौती चीज है जो फ़िल्म को थोड़ा अलग बनाती है साथ ही यह चीज फ़िल्म में रखी गयी है या फ़िल्म का आईडिया ही यही है बनाने का ये तो फ़िल्म के रिलीज होने के बाद ही पता लग पायेगा | इतने सारे सवाल और जवाब में बस एक 3 मिनट का ट्रेलर, जिसे देख कर पता ही नहीं चलता कि पूरी फ़िल्म इसी में दिखा दी या अभी बहुत कुछ बाकी है देखने को |
प्रभास पर अब यह टिपिकल बॉलीवुड लवर बॉय वाले रोल सूट भी नहीं करते ,उनको इस जॉनर के अलावा फिल्में करनी चाहिए |

फ़िल्म का ट्रेलर इतने सारे सवाल ले आया और साथ में रिलीज डेट भी जो कि है, 14 जनवरी | यह डेट भी इस फ़िल्म को अब परेशान कर सकती है क्योंकि 7 जनवरी को बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली की मच अवेटेड फ़िल्म आर आर आर भी रिलीज हो रही है जो कि ट्रेलर से लेकर बजट, हर मामले में राधे श्याम से आगे है |

फ़िल्म को अब बस प्रभास की पॉपुलैरिटी और टाइटैनिक का रिमेक ना होना ही बचा सकता है |

फ़िल्म का संगीत ही है जो अभी तक इसकी एक मजबूत कड़ी नज़र आ रहा है |