You are currently viewing Garuda Gamana Vrishabha Vahana Movie Review And OTT Information

Garuda Gamana Vrishabha Vahana Movie Review And OTT Information

Garuda Gamana Vrishabha Vahana Movie Review And OTT Information

A Scene From Garuda Gamana Vrishabha Vahana

गरूड़ा गमना वृषभा वहाना, नाम जितना बड़ा फिल्म भी उतनी ही बड़ी। लम्बाई में नहीं बल्कि एक्सपेक्टेशंस के लिए। हां, फिल्म कन्नड़ भाषा में जरूर है लेकिन zee 5 पर इंग्लिश सबटाइटल के साथ उपलब्ध है।

कहानी : फिल्म की कहानी दो किरदारों (शिवा और विशु) के इर्द – गिर्द घुमती है जो कि किस तरह से क्राइम की दुनिया में उतरते हैं और फिर वहां जो करते हैं वो कोई नहीं कर सकता, खासकर शिवा। उसका गुस्सा अलग ही लेवल का है और इंसान का खून करके उसके चप्पल या जूते पहन कर नाचना बिलकुल शिवा (destroyer) के तांडव की याद दिला सकता है। जी, यह फिल्म इतनी ज्यादा रॉ है कि इसको देखने में एक सुकून आता है। विशु जो कि विष्णु (protector) की तरह फिल्म में दिखे हैं और बात आगे बढ़ती है जब फिल्म में एंट्री होती है पुलिस के किरदार की जिसको कि ब्रह्मा (creator) के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह बनाने वाला जब गुस्सा करता है तो मिटा भी सकता है। यह सब किस तरह होता है, क्यों इन किरदारों की तुलना ब्रह्मा – विष्णु – महेश से की जा रही है, जानने के लिए आप zee 5 पर जाकर फिल्म देख सकते हैं।

निर्देशन और अभिनय : फिल्म में शिवा का किरदार और फिल्म का निर्देशन कार्य दोनो ही बहुत अच्छे तरीके से संभाला है शेट्टी जी ने। बाकी किरदारों की बात करें तो सभी अपने–अपने किरदारों के साथ न्याय करते हैं ।

फाइनल वर्डिक्ट : अच्छा सिनेमा देखना पसंद है तो जरूर देखें।