You are currently viewing Atrangi Re Movie review (अतरंगी रे फ़िल्म समीक्षा) – अक्षय, सारा, धनुष की यह फ़िल्म सच में है अतरंगी

Atrangi Re Movie review (अतरंगी रे फ़िल्म समीक्षा) – अक्षय, सारा, धनुष की यह फ़िल्म सच में है अतरंगी

Atrangi Re Movie Review (अतरंगी रे फ़िल्म समीक्षा) – अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर यह फ़िल्म सच में अतरंगी ही है, जो अपने आप में एक लीक से हटकर रोमांस मसाला फ़िल्म बन कर उभरी है |

Still from Atrangi Re Movie Posters, *ing Sara ali khan, Akshay Kumar, Dhanush

Movie Name: Atrangi Re
Release Date: Dec 24, 2021
Star Cast: Akshay Kumar, Dhanush
Director: Anand L Rai
Genre: Musical romantic drama

आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित फ़िल्म अपने टाइटल के बिल्कुल भी विपरीत ना जाते हुए उस पर एकदम खरी उतरती है, और बॉलीवुड की टिपिकल रोमांस मूवी बनने से बच जाती है | फ़िल्म की जान उसका संगीत तो है ही साथ ही स्क्रीनप्ले भी बाजी मारता हुआ नज़र आता है | एक छोटा से ट्विस्ट और पूरी फ़िल्म देखने का नज़रिया ही बदल जाता है | फ़िल्म का क्लाइमैक्स जैसा होना चाहिए था वह बिल्कुल वैसा ही है और जिसे देखने के बाद आपका पूरी फ़िल्म को देखने का नज़रिया एक बार फिर से बदल जाएगा, है ना बिल्कुल अतरंगी |

संगीत : बात करते हैं संगीत की तो जैसा कि मैंने ऊपर ही बताया कि वह फ़िल्म की जान है, साथ ही एक मजबूत कड़ी भी | ए. आर. रहमान का संगीत फ़िल्म को भी बाँधें रखता है और आपके दिल को भी |

अभिनय : सारा अली खान ने पूरी फ़िल्म को अपने ऊपर उठा रखा है, यहाँ जुड़वा 2 वाली सारा कहीं नज़र नहीं आती बल्कि सच में बिहार से आयी हुई एक तेज तर्रार लड़की ही पूरी फ़िल्म में दिखाई पड़ती है | धनुष हमेशा की तरह लाजवाब ही दिखे हैं और अपने कैरेक्टर में बिल्कुल समाए हुए भी | अक्षय के हाथ में स्क्रीन टाइम ज्यादा नहीं था जैसा कि जाहिर है यह एक एक्सटेंडेड कैमियो भर ही था पर उसमे भी उन्होंने अपने कैरेक्टर के साथ न्याय किया है | फ़िल्म में बाकी के सपोर्टिंग रोल स्टार चाहे वह विषु (धनुष) का बेस्ट फ्रेंड (आशीष वर्मा) हो या रिंकू (सारा) की नानी (सीमा विश्वास) सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है |

कहानी व निर्देशन : कहानी यहॉं नई है जो कि एक अच्छी बात है, पर फ़िल्म में कुछ जगहों पर थोड़ी डिटेल्स की कमी रह जाती है, अगर उसपर भी काम किया होता तो फ़िल्म और ज्यादा असरदार बन सकती थी (यह सब जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी होंगी) | काहानी की शुरुआत होती है एक लड़की रिंकू (सारा) के अपने आशिक सज्जाद (अक्षय) के साथ भागने से, पर पकड़ी जाती है | और यह पहली बार नहीं था जब वह अपने आशिक़ के साथ भागी होती है, जिससे परेशान होकर रिंकू की दादी अब उसका किसी के साथ भी व्याह करके उसे घर से भगाने की तैयारी करती हैं | लड़का उठा के लाया जाता है और उससे उसकी शादी करवा के दिल्ली को विदा कर दिया जाता है | लड़के (विषु) को भी यह शादी मंजूर नहीं थी क्योंकि उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी और 2 दिन बाद उसकी अपनी प्रेमिका के साथ सगाई होनी थी, रिंकू को भी यह शादी मंजूर नहीं होती और दोनो दिल्ली पहुंच कर अपने – अपने प्रेमियो के साथ घर बसाने को निकल जाने की बात पर राजी होकर साथ में दिल्ली पहुंच जाते हैं, अभी सज्जाद (अक्षय) अफ्रीका गया हुआ होता है तो रिंकू विषु के साथ उसकी सगाई में तमिलनाडु जाती है | वहां क्या होता है, उसके बाद सजाद की एंट्री होती है फिर फ़िल्म में क्या ट्विस्ट आते हैं, यह सब जानने के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह फ़िल्म देखनी पड़ेगी | फ़िल्म का क्लाइमेक्स इमोशनल होने के साथ – साथ फ़िल्म को अब तक के देखने के नज़रिये को भी बदल देता है | आनंद एल राय अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जाने जाते हैं और इस फ़िल्म में भी उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन बखूबी दिखाया है |

रेटिंग : **** (4 स्टार)

समीक्षा : ऋषभ बादल

This Post Has One Comment

  1. Padmaja badal

    Intresting movie … Will must watch this movie

Comments are closed.