You are currently viewing 83 Movie Review (83 फ़िल्म समीक्षा) रणवीर, दीपिका, समेत ढेर सारे सितारों से सजी यह फ़िल्म वर्ल्ड कप का रोमांच वापस जगा देगी !

83 Movie Review (83 फ़िल्म समीक्षा) रणवीर, दीपिका, समेत ढेर सारे सितारों से सजी यह फ़िल्म वर्ल्ड कप का रोमांच वापस जगा देगी !

  • Release Date – 24 December 2021
  • Language – Hindi
  • Genre – Biography, Drama, Sport
  • Cast – Ranveer Singh, Deepika Padukone, Jiiva, Pankaj Tripathi, Ammy Virk, Tahir Raj Bhasin, Saqib Saleem
  • Director – Kabir Khan
  • Cinematography – Aseem Mishra
  • Music – Pritam


रणवीर, दीपिका, समेत ढेर सारे सितारों से सजी यह फ़िल्म वर्ल्ड कप का रोमांच वापस जगा देगी !

83 भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक, कपिल देव (रणवीर सिंह) पर आधारित खेल नाटक है। देव की कप्तानी में क्रिकेट विश्व कप (1983) में भारत की ऐतिहासिक जीत पर कहानी पर विशेष ध्यान दिया गया है। माना जाता है कि सिंह ने शूटिंग शुरू होने से पहले कपिल देव से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया था। पूर्व क्रिकेटरों बलविंदर संधू और यशपाल शर्मा के मार्गदर्शन में स्टार कास्ट को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शिविर में भी प्रशिक्षित किया गया था।

जैसा कि सभी जानते हैं कि 83 सन 1983 के भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित फ़िल्म है तो कहानी की बात ही क्या करनी पर, हमें इसके पीछे के स्ट्रगल के बारे में नहीं पता था जो कि फ़िल्म में अच्छे तरीके से दिखाया गया | फ़िल्म में सभी किरदारों ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है, साथ ही रणवीर को देख कर तो लगता ही नहीं कि ये रणवीर हैं | कहानी को सिर्फ कपिल देव के इर्द – गिर्द ना घुमाते हुए सभी किरदारों को अच्छी तरह तवज्जो दी गई है | फ़िल्म के निर्देशन की तारीफ करनी होगी कि अंत पता होने के बाद भी कबीर खान दर्शकों में असल उल्लास भरने और थिअटर को क्रिकेट स्टेडियम में बदलने में कामयाब रहे |

फ़िल्म में दीपिका ना भी होती तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन होने से भी कोई खराबी नहीं आयी है | यह फ़िल्म थिएटर में एक बार एक्सपीरियंस जरूर करनी चाहिए |

रेटिंग – ***1/2 (3.5 स्टार)